Former Pakistani pacer Shoaib Akhtar dropped a bombshell during a chat show claiming that Danish Kaneria, the former leg spinner from Pakistan, was mistreated by his team-mates because of his religion. “I used to get livid when anyone was discriminated on the basis of region or religion. A Hindu born in Pakistan is entitled to represent his country. When that Hindu (Kaneria) won us the Test series against England (in 2005), I chided my team-mates for mistreating him,” he said.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. शोएब अख्तर ने कहा है कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी खाना नहीं खाता था. शोएब अख्तर के अनुसार, दानिश कनेरिया हिंदू थे इसलिए पाकिस्तानी टीम में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था. उनके साथ नाइंसाफी हुई और टीम के खिलाड़ी यहां तक कहते थे कि दानिश कनेरिया उनके साथ खाना क्यों खाते हैं? गौरतलब है कि दानिश कनेरिया हिंदु थे और एक वक्त वो पाकिस्तानी स्पिन अटैक को लीड करते थे. अपने करियर में दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट में 261 और 18 वनडे में 15 विकेट हासिल किए.
#ShoaibAkhtar #DanishKaneria #Pakistan